
बीजेपी बैठक:भाजपा कार्यसमिति की बैठक में कार्यक्रमों की बनाई गई रूपरेखा
बसना। भारतीय जनता पार्टी महासमुंद जिला कार्यसमिति की बैठक पूर्व संगठन मंत्री श्री रामप्रताप जी की अध्यक्षता में शुक्रवार को बसना स्थित राम-जानकी मंदिर में आयोजित किया गया। इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के जिला पदाधिकारी, सांसद प्रतिनिधि,मंडलों के अध्यक्ष एवं भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।
बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय कार्यसमिति और प्रदेश कार्यसमिति के बाद पार्टी के सिद्धांत और नियमों के अनुकूल जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई एवं सभी मंडलों में मंडल कार्यसमिति की बैठक आयोजित करने का कार्यक्रम तय किया गया। एवं आगामी कार्यक्रमों को सफल बनाने का दिशा निर्देश दिया गया।बैठक में संगठन को गांव गांव तक मजबूत करने और आम लोगों को केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने को लेकर विशेष चर्चा की गई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष रुपकुमारी चौधरी, जिला प्रभारी जगन्नाथ पाणिग्रही, जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र त्रिपाठी, नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ उपाध्यक्ष एनके अग्रवाल,सांसद प्रतिनिधि सतपाल सिंह छाबड़ा, सांसद प्रतिनिधि दुलीकेशन साहू, पिथौरा मण्डल अध्यक्ष नरेश सिंघल,सांकरा मण्डल अध्यक्ष कृष्ण कुमार साहू,गढफुलझर मण्डल अध्यक्ष माधव साव, अभिमन्यु जायसवाल, रमेश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।