बसना

भाजपा छत्तीसगढ़ प्रदेश सह प्रभारी श्री नितिन नवीन पहुंचे बसना, नीलांचल भवन में डॉ.सम्पत अग्रवाल एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया भव्य स्वागत, डॉ.सम्पत अग्रवाल व नीलांचल सदस्यों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की

बसना। भारतीय जनता पार्टी, छत्तीसगढ़ के प्रदेश सह प्रभारी श्री नितिन नवीन विधानसभा चुनाव 2023 चुनाव के तैयारी का जायजा लेने व रणनीति पर मंथन करने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान नगर स्थित अग्रसेन भवन में आयोजित विशेष बैठक में शामिल होने बसना पहुंचे। बसना नगर में आयोजित बैठक में शामिल होने से पूर्व सर्वप्रथम भाजपा छत्तीसगढ़ प्रदेश सह प्रभारी श्री नितिन नवीन, महामंत्री श्री ओपी चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती रुपकुमारी चौधरी, जिला प्रभारी जगन्नाथ पाणीग्रही, पूर्व बसना विधानसभा प्रभारी श्री अमित शाह मैशरी का नीलांचल भवन में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने भाजपा गमछा पहनाकर आत्मीय स्वागत किया।

डॉ.सम्पत अग्रवाल व नीलांचल सदस्यों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की

भाजपा नेता डॉ. सम्पत अग्रवाल व नीलांचल सेवा समिति के सदस्यों ने नीलांचल सेवा समिति मुख्यालय सभागृह में दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में हुए नक्सल हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।

बुधवार को शहीद हुए थे 10 जवान

बुधवार को हुए नक्सली हमले में डीआरजी के 10 जवान शहीद हो गए। और एक सिविलियन ड्राइवर की भी मौत हुई है। सभी जवान एक पिकअप वैन में सवार थे और दंतेवाड़ा के अरनपुर में ये वैन आईईडी की चपेट में आ गई थी। डीआरजी के जवान एक ऑपरेशन से लौट रहे थे तभी नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर अपने नापाक मंसूबों को अंजाम दिया।

इस मौके पूर्व सैनिक वेणुधर साहू, धनमाली साव, शौकीलाल बगर्ति,नगर पंचायत बसना अध्यक्ष गजेन्द्र साहू, पार्षद शीत गुप्ता, जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, कोषाध्यक्ष विकास वाधवा, संयोजक निर्मलदास, विक्की सलुजा, संयोजक हरजिंदर सिंह, सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा, आकाश सिन्हा, विजय पटेल, अश्वनी प्रधान,राहुल चतुर्वेदी, संतोष मांझी, खोलबाहरा निराला, सोनू छाबड़ा, उत्तर पटेल,उपेन्द्र साव, चमरा स्वर्णकार,भोजकुमार साव,किरण पटेल, संतलाल नायक, सतिश प्रधान, कन्हैया प्रधान,महेन्द्र प्रधान,मुकेश प्रधान, वीरेंद्र प्रधान, प्रहलाद बुड़ेक, जतिन ठक्कर, शिशुपाल प्रधान, किशोर कानूनगो, योगेश साव, लखन परमार, महेन्द्र साव, रवि चौहान, प्रताप साव,ललित साहू सहित नीलांचल सेवा समिति के सभी 18 सेक्टरों के सेक्टर प्रभारी, सह प्रभारी, नीलांचल सेवा समिति सदस्य व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्तागण मौजूद रहें।

JIVAN DAS

भारत अंचल के फाउंडर और ओनर है।संपर्क मो.न.-7354223749

Related Articles

मौसम
BALODA BAZAR Bhantapara
Back to top button