
ग्राम कायतपाली एवं भीखापाली के अष्टप्रहरी नामयज्ञ संकिर्तन बैठकी में शामिल हुए भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल, पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की विकास और खुशहाली की कामना की।
बसना। ग्राम कायतपाली एवं भीखापाली के अष्टप्रहरी नामयज्ञ संकिर्तन बैठकी में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना कर क्षेत्र के विकास और खुशहाली की कामना की। आयोजक समिति द्वारा पुष्पहार से स्वागत तथा श्रीफल व अंगवस्त्र भेंटकर सम्मान किया गया।
भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि हरे कृष्ण,हरे राम,राम राम हरे हरे के नाम के जाप करने से जीवन के सारे दुखों का अंत हो जाता है सुख की प्राप्ति होती है। उन्होंने आगे नीलांचल सेवा समिति के द्वारा नर सेवा नारायण सेवा की परिकल्पना को साकार करते निस्वार्थ भाव से किये जा रहे जन सेवा कार्य स्वास्थ्य संबंधी जनसेवा कार्यो जैसे नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, उपचार सेवा,स्वास्थ्य शिविर, नेत्र जांच शिविर, रक्तदान शिविर, खेल खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, मंदिरों का जीर्णोद्धार, पीने योग्य जल की व्यवस्था, शिक्षण संस्थानों में सहयोग, तीर्थ यात्रा इत्यादि जन सेवा कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। और अधिक से अधिक नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता लेकर सेवा का लाभ लेने एवं अपने ग्रामों के लोगों की सेवा करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर ग्राम कायतपाली में महाराज पुरन्दर पुरोहित, नीलांचल सेवा समिति गढफुलझर सेक्टर प्रभारी व गढफुलझर मण्डल प्रभारी महेन्द्र प्रधान, सरपंच समारी पारेश्वर, उप सरपंच विदेशी कश्यप, नीलांचल सेवा समिति ग्राम दुतिया लाल सिदार,मुरली नायक, अध्यक्ष बसंत यादव,महिला समुह अध्यक्ष सुरेन्द्री सिदार, सावित्री, लगनसाय सिदार, दीपक जगत, डिगम्बर जगत, गुणमणी पारेश्वर, भूमिसुता यादव, फागुलाल सिदार, मोहपाल तथा ग्राम भीखापाली में महाराज तिलकराम दास, यजमान नरेश भोई, तेज कुमार प्रधान, नीलांचल सेवा समिति पिरदा सेक्टर व पिरदा मण्डल प्रभारी उत्तर पटेल, पथरला सेक्टर प्रभारी वीरेंद्र प्रधान, सिंघनपुर सेक्टर प्रभारी रोहित प्रधान, पथरला सेक्टर कोषाध्यक्ष गोपाल गडतिया, पीआरओ अश्वनी प्रधान, कौशिक प्रधान, श्यामलाल पटेल,ओमप्रकाश साहू, किशोर गडतिया, दुषीकेश भोई, नेपाल गडतिया, खेमराज साहू, नीलाम्बर गडतिया, अरविंद साहू, नंदलाल साहू, हेमकुमार भोई, चक्रधर गडतिया, नवीन साहू, उत्तर कुमार साहू, पवन कर्ष, चन्द्रमणी गडतिया, मनोहर साहू, आशीष बेहरा, बिरतदास सहित ग्रामीणजनों सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहें।