
नीलांचल एंबुलेंस सेवा से ग्राम पतरडीह से दो लोगों को पहुचाया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जहाँ पुरुषोत्तम भोई व शांति भोई को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई। डॉ.सम्पत अग्रवाल ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
बसना । नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल के द्वारा समस्त क्षेत्रवासी के अच्छी स्वास्थ्य के लिए निशुल्क एंबुलेंस सेवा एवं उपचार सेवा जारी किया गया है तथा समय-समय पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता है। जिसका लाभ प्रतिदिन क्षेत्रवासियों को मिल रहा है।
इसी बीच आज सुबह 5:00 बजे सूचना मिलते ही डॉ.सम्पत अग्रवाल ने नीलांचल एंबुलेंस सेवा को पतरडीह भेजा,जहाँ से ग्रामवासी पुरुषोत्तम भोई की पत्नी शांति भोई एवं मनबोध पाठ की पत्नी अरुणवती को डिलीवरी के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहाँ पुरुषोत्तम भोई व शांति भोई को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई।
इस खुशी के पल में नीलांचल संस्थापक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने नवजात शिशु की सुखमय जीवन व उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हुए शांति भोई सहित पुरे परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।