बसना

राहगीरों व आम लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने 18 जगहों में नीलांचल ने सार्वजनिक प्याऊ का किया शुभारंभ, नीलांचल सेवा समिति की सार्थक पहल

बसना (महासमुंद)// अंचल में होली पर्व के बाद सूर्य अपने तीखे तेवर दिखा रहा हैं। जिससे क्षेत्र में एकाएक गर्मी बढ़ने लगी है। बढ़ती गर्मी को देखते हुए नीलांचल सेवा समिति द्वारा राहगीरों एवं आम लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिये बसना विधानसभा के अपने सभी 18 सेक्टरों के मुख्य चौक-चौराहा, सड़क किनारे 18 स्थानों में नि:शुल्क सार्वजनिक प्याऊ का शुभारंभ नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सम्पत अग्रवाल ने ग्राम के वरिष्ठों, नीलांचल के सेक्टर प्रभारियों व सदस्यों ने किया हैं।

इस अवसर पर नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक संपत अग्रवाल ने कहा कि बदलते मौसम के साथ बसना अंचल में भीषण गर्मी पड़नी शुरू हो गई है। गर्मी के दौर में राहगीर एवं आम नागरिकों की सबसे बड़ी समस्या पेयजल की होती हैं। जिसके लिये बसना, पिथौरा नगर सहित 18 जगहों में नीलांचल सेवा समिति द्वारा अपने सदस्यों के सहयोग से नि:शुल्क सार्वजनिक प्याऊ का शुभारंभ किया गया हैं।

जिससे राह चलते राहगीरों एवं आम नागरिकों को पीने की पानी समस्या के लिये इधर-उधर भटकना ना पड़े आसानी से शुद्ध पेयजल मिल सके। साथ ही कहा कि नीलांचल सेवा समिति एक परिवार के रूप में बढ़ता ही जा रहा हैं। क्षेत्र के विकास, लोगों की सेवा के साथ-साथ आम नागरिकों को किसी प्रकार की समस्या ना हो इस दायित्व के साथ नीलांचल सेवा समिति प्रभु श्री जगन्नाथ प्रभु के आशीर्वाद के साथ काम रही है। इसके लिये हम-आप सब को मिलजुलकर काम करने की आवश्यकता हैं। क्षेत्र के लोगों एवं युवाओं को नीलांचल सेवा समिति जुड़ने की अपील करते हुये कहा कि नीलांचल द्वारा की जा रही सेवा कार्य, आम जनता की समस्याओं को दूर करते हुये अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास में अपना योगदान दें। ताकि पूरे प्रदेश में हम एक अलग पहचान बना सकें।

सम्पत ने मिठाई खिलाकर पानी पिलाया

नीलांचल सेवा समिति के सेक्टर सूखीपाली, सांकरा, परसवानी, भगतदेवरी, किशनपुर, छिबर्रा लाखागढ़ में सार्वजनिक प्याऊ घर का शुभारंभ करते हुए संपत अग्रवाल ने प्रभु श्री जगन्नाथ स्वामी की पूजा अर्चना कर ग्राम के वरिष्ठजनों के साथ फीता काटते हुए मिठाई खिलाई। वही श्री अग्रवाल के साथ बसना शहर में नगर पंचायत उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, पार्षद शीत गुप्ता ने किया। नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र साहू बसना सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा ने गढ़फुलझर, कुरचुंडी, बंसूला और नीलांचल पीआरओ व सेवानिवृत्त सैनिक अश्विनी प्रधान ने पथरला, पिरदा, बिजराभाटा, धनापाली व सिंघनपुर में आमजनों व राहगीरों को मिठाई खिलाकर पानी पिलाते हुए विधिवत प्याऊ घर का शुभारंभ किया।

JIVAN DAS

भारत अंचल के फाउंडर और ओनर है।संपर्क मो.न.-7354223749

Related Articles

मौसम
BALODA BAZAR Bhantapara
Back to top button