
धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए डॉ.सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधि, पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामना
बसना(छत्तीसगढ़)// बसना अंचल के अनेकों ग्रामों में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, इसी बीच आज बड़ेटेमरी में अष्टप्रहरी भागवत कथा एवं पलसापाली (भंवरपुर) में तीन दिवसीय रामायण कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस भव्य कार्यक्रमो के आयोजन में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधि शामिल होकर पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुखमय जीवन एवं मानव कल्याण की कामना की तथा कथा रसपान किया।डॉ.सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधि ने श्रद्धालुजनों को संबोधित करते हुए नीलांचल सेवा समिति के समस्त जनसेवा कार्य नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, निशुल्क उपचार सेवा, स्वास्थ्य शिविर, नेत्र शिविर, रक्तदान शिविर, सांस्कृतिक कार्यक्रमो के आयोजन इत्यादि के बारे में विस्तार से बताते हुए नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता लेकर लाभ लेने की बात कही।
इस शुभ अवसर पर नीलांचल सेवा समिति जनसंपर्क अधिकारी अश्वनी प्रधान, लोकनाथ साव, विजय पटेल, उद्धव पटेल, लोकनाथ खुंटे, बड़े टेमरी निवासी श्याम जगत,सदानंद कश्यप, तोरन सिंग जगत, दिनेश यादव, संतोष पटेल,पलसापाली निवासी डंकधर चौधरी, भागीरथी पटेल,रूपधर चौधरी, झनक चौधरी, दिलीप पटेल, गणपत सिदार, चिंतामणि चौधरी सहित समस्त ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासियों उपस्थित थे।