
पिथौरा
विवाह कार्यक्रम में पिरदा पहुंचे नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक श्री सम्पत अग्रवाल
पिथौरा(छत्तीसगढ़)// नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल ने वैवाहिक कार्यक्रम में नीलांचल के वरिष्ठ कार्यकर्ता ललित साहू के निवास पिरदा पहुंचकर बहन “पूजा साहू” को विवाह की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।इस दौरान नीलांचल सेक्टर पिरदा प्रभारी उत्तर पटेल,बसना सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा, पथरला सेक्टर प्रभारी वीरेंद्र प्रधान,कमलेश डडसेना,सह प्रभारी आकाश सिन्हा,शिशुपाल प्रधान,अजय प्रधान एवं परिजन उपस्थित थे।