
मगधा यादव समाज कल्याण संघ द्वारा आयोजित दशम महासम्मेलन एवं शपथग्रहण समारोह मेमरा में, भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल हुए शामिल कहा – मगधा यादव समाज के युवाओं को समाज व क्षेत्र की विकास के लिए आगे आना जरूरी
पिथौरा। ग्राम मेमरा में मगधा यादव समाज कल्याण संघ द्वारा आयोजित दशम महासम्मेलन एवं शपथग्रहण समारोह में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। तथा नवदायित्व प्राप्त सदस्यों को शुभकामनाएं दी। साथ ही हुए आतिथ्य-सत्कार के लिए आभार प्रकट किया। समाजिक पदाधिकारियों के द्वारा भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल का पुष्पहार से स्वागत व मोमेंटो से सम्मानित किया गया।
भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मगधा यादव समाज का अपना एक इतिहास रहा। समाज में शिक्षा, स्वरोजगार से जुडकर आर्थिक, समाजिक एवं राजनैतिक विकास करना आवश्यक है। मगधा यादव समाज के युवाओं को समाज व क्षेत्र की विकास के लिए आगे आना जरूरी है।
उन्होंने आगे नीलांचल सेवा के द्वारा किये जा रहे समस्त जनसेवा कार्यो के बारे विस्तार से बताते हुए कहा कि श्री बालाजी सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल रायपुर एवं नीलांचल सेवा समिति के संयुक्त प्रयास से बसना नगर में 400 बिस्तर वाली सुपर स्पेशिलिटी हास्पिटल का जल्द शुभारंभ किया जायेगा। 400 बिस्तरों के इस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में मरीजों को अब तीन स्पेशलिटी विभाग, एडवांस कैथ लैब,70 बिस्तरों वाला आईसीयू की सुविधाएं मिलेगी। बालाजी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में एक्मो मशीन के साथ रेस्पिरेटरी विभाग, आधुनिक डायलिसिस मशीन, नेफ्रोलॉजी विभाग, एडवांस गैस्ट्रो विभाग, न्यूरोलॉजी और यूरोलॉजी विभाग सहित शुगर जांच की पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध रहेगी।
इस मौके पर मगधा यादव समाज प्रमुख ध्रुव मलिक, सभापति ऋषभ बगर्ती, उपसभापति दुलीचंद भोई, टाकाबिहारी दीप, शत्रुघन थापा, परमानन्द बांक, सत्यानंद बांक, सम्पत जाल, दुर्योधन भोई, श्रीकर यदु, जयलाल बगर्ती, श्रीपति बेसेन, मोहन दीप, स्वरुप मटारी, सांकरा मण्डल प्रभारी सोनू छाबड़ा, सरायपाली पार्षद हितेश यादव, विनय मोहन बारीक, शौकीलाल बगर्ती, रमेश बगर्ती समेत बड़ी संख्या में समाजिक सदस्य उपस्थित रहें।