
रायपुर
भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री श्री अजय जामवाल का डॉ. सम्पत अग्रवाल ने निज निवास पर किया आत्मीय स्वागत, महत्वपूर्ण विषयों पर की सार्थक चर्चा
भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री श्री अजय जामवाल जी का नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल जी ने अपने गृह निवास पहुंचने पर आत्मीय स्वागत किया। डॉ. सम्पत अग्रवाल जी के साथ परिवार के सदस्यों नें उन्हें तिलक चंदन लगाया और पुष्प गुच्छ भेंट स्वरूप प्रदान किया।इस दौरान श्री अजय जामवाल जी ने समस्त परिजनों का कुशलक्षेम जाना और सभी के साथ बैठकर सात्विक भोजन किया। भोजन के पश्चात श्री जामवाल जी और डॉ.सम्पत अग्रवाल जी के बीच विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक चर्चा हुई। इस दौरान श्रीमती सरोज सम्पत अग्रवाल, नगर पंचायत बसना उपाध्यक्ष श्री सुमित अग्रवाल, श्री अमित अग्रवाल, श्री किशन अग्रवाल सहित परिवार के सदस्य मौजूद रहे।