
संस्कार शिक्षण संस्थान ने किया भव्य सांस्कृतिक रंगारंग प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन
पिथौरा। संस्कार शिक्षण संस्थान के द्वारा सांस्कृतिक रंगारंग प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन गुरु तेज बहादुर धर्मशाला पिथौरा में आयोजित किया गया। जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल सम्मिलित हुए।
समारोह का आगाज डॉ.सम्पत अग्रवाल एवं अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के आवक्ष के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं संस्कार समर क्लासेस के विद्यार्थियों के द्वारा मां सरस्वती की वंदना से किया गया। ।
इस दौरान विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में विविध प्रकार के लोकगीत, छत्तीसगढ़ी, उड़िया,हिंदी एवं देश भक्ति गीतों पर नृत्य कर दर्शकों से खूब तालिया बटोरी।
अतिथियों एवं आयोजक समिति के द्वारा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र व मेडल से सम्मानित किया गया।
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि विद्यार्थियों में इतनी शक्ति होती है कि वे अपने भविष्य को आसमान की ऊंचाई तक ले जा सकते हैं।विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का होना बहुत ही आवश्यक है। अनुशासनहीन व्यक्ति अपनी सही दिशा का चयन नहीं कर सकता। सुव्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए बनाए गए नियमों का पालन करना जरूरी है,तभी आप हर क्षेत्र में कामयाबी हासिल कर सकें। आप अपने अच्छे आचरणों के साथ आप अपने विद्यालय में गुरुजनों द्वारा दिए गए,निर्देषों को अपने जीवन में ग्रहण कीजिए।
कार्यक्रम में संस्कार समर क्लासेस के डायरेक्टर सीमा चंद्राकर, मीडिया जिला ब्यूरो गौरव चंद्राकर बतौर अतिथि के रूप में नीलांचल सेक्टर पिथौरा प्रभारी विक्की सलूजा, पत्रकार संतोष गुप्ता, शिक्षक अनिल पटनायक, नीलांचल जनसंपर्क अधिकारी अश्वनी प्रधान, अजय अग्रवाल, रमेश श्रीवास्तव, देव पटेल, कीर्ति पंडा, लोकनाथ खुंटे, उद्धव पटेल, यशपाल मधुकर, कोरियोग्राफर इंद्र कुमार नायक, नुमेन साहू, रुपेश नायक, राधेश्याम पटेल, मुकेश साहूग्रामवासी,विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे।