
थाना सलिहा पुलिस ने ग्राम गारडीह मे 01 शराब कोचिया को गिरफ्तार कर 25 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब किया जप्त
बिलाईगढ़(बलोदाबाजार)//वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार झा द्वारा जिले में शराब बिक्री एवं जुआ सट्टा पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था, जिस पर आज दिनांक 18/04/2022 को थाना अंतर्गत ग्राम गारडीह के सुभाष सेठ द्वारा अवैध रुप से शराब बिक्री करने के लिए अपने घर बाड़ी छुपा कर रखा है। कि सूचना पर सलिहा थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष साहू के निर्देशन में तत्काल पुलिस टीम प्रधान आरक्षक ताराचंद रातड़े,आरक्षक मधु सिंह कंवर.कमल केवट गवाहों के साथ रवाना होकर मुखबीर के बताएं स्थान पर रेड कार्यवाही किया गया। आरोपी सुभाष सेठ पिता परदेशी सेठ उम्र 40 साल साकिन गारडीह को अपने घर बाड़ी में अवैध रूप से दो दस लीटर वाली सफेद जरकिन में 10-10 लीटर व एक पीला रंग कि जरकिन में 05 लीटर कुल 25 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब कीमती ₹2500 रखे मिला। मौके पर मिले शराब को समक्ष गवाह जप्त किया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर थाना सलिहा में अपराध क्र. 30/2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया है