
श्री विश्वकर्मा पूजा में शामिल हुए भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल
बसना। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष 17 सितम्बर को विश्वकर्मा जयंती मनाई गई। हिंदू धर्म के अनुसार इसी दिन देवताओं के शिल्पकार विश्वकर्मा का जन्म हुआ था।इस दिन कारखानों, उद्योगों, फैक्ट्रियों, हर प्रकार की मशीनों और औजारों की पूजा की जाती है। श्री विश्वकर्मा जी को विश्व के पहले इंजीनियर के रूप में माना गया है। बताया जाता है कि प्राचीन काल में जितनी भी राजधानियां थी।प्राय: सभी को विश्वकर्मा जी ने बनाया है।
श्री विश्वकर्मा जयंती के पावन पर्व पर 17 सितम्बर को बसना विधानसभा के ग्राम भतकुंदा, तरेकेला, सांई सराईपाली, धामनघुटकुरी, भैंसाखुरी एवं रुपापाली में श्री विश्वकर्मा पुजा एवं रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जहाँ मुख्य अतिथि नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए।
सर्वप्रथम भाजपा नेता डॉ. सम्पत अग्रवाल ने श्री विश्वकर्मा जी की पुजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों की खुशहाली की कामना की।तत्पश्चात आयोजक समिति व ग्रामवासियों ने भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल का बाजे गाजे,श्रीफल व पुष्पहार से स्वागत सम्मान किया।
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने समस्त अंचलवासियों को श्री विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं देते हुए केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर पीएम मोदी के उत्कृष्ट कार्यों एवं मोदी सरकार के सबका साथ सबका विकास के साथ जन कल्याणकारी योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि योजना, किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री अन्न योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, माता बहनों के लिए उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधामंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री श्रमयोगी, जन ओषधि केंद्र, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, भरतनेट, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना,सॉयल हेल्थ कार्ड समेत कई कल्याणकारी योजनाएं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। तथा आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में पूर्ण बहुमत हासिल कर छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाने की बात कही।
इस अवसर पर रामचंद्र अग्रवाल,उत्तर पटेल, संतलाल नायक, शिशुपाल प्रधान, दिग्विजय देवांगन, “ग्राम भतकुंदा में” मुकुंद, प्रहलाद, मोहित पटेल, अमृत पटेल, दिलीप पटेल,सोहन पटेल, अमृत महेत्तर, कन्हाई पटेल, नवरतन पटेल, डमरू पटेल, शिवकुमार, सोहन पटेल , कृष्ण कुमार, भुपेंद्र पटेल,अनिल छत्तर, जयनाथ पटेल, “ग्राम तरेकेला में” संत लखन मुनी, जयलाल पटेल,उदल सिदार, बिहारी सिदार, ज्ञान सिंह यादव, भागीरथी सिदार, दयाराम यादव, गणेश राम सिदार, महेन्द्र साव,मोहन सिदार, बाबूलाल पटेल, वीरेंद्र पटेल, “सांई सराईपाली में” उमेश गिरी, प्रेमलाल पारेश्वर, पृथ्वी निषाद, सनत सिदार, लखन सिदार, तुलाराम जगत,उदेलाल मलिक, भुखऊ यादव, “ग्राम धामनघुटकुरी में” पूर्व सरपंच ललित प्रधान, कोलता समाज पूर्व सभापति ताराचंद पात्र, कोलता समाज पूर्व सभापति चतरु साहू, अर्जून बाघ,शेषदेव नायक, मनबोध बुड़ेक, श्याम प्रधान, कपिल पात्र, वीरो बाघ, सुशील चौधरी, सेतकुमार यादव, नरेन्द्र चौधरी,निर्मल प्रधान, दिलीप प्रधान, राजेन्द्र प्रधान,मदन मांझी, “ग्राम भैंसाखुरी में” तेजरंजन दास वैष्णव, नरेन्द्र निर्मलकर, चैतराम रात्रे,रामचरण चौहान, दयाराम रात्रे, दिलीप सिदार, वेदराम सिदार, गोवर्धन बरिहा, हेमनाथ चौहान, लोकनाथ जगत, जानकी चौहान, कुलेश्वरी जगत, रामेश्वर चौहान, पूर्णचंद, “ग्राम रुपापाली में” टीकाराम यादव, सुखीराम यादव, त्रिलोचन बारीक, परसराम राणा, श्याम सुंदर साहू, विराट साहू, भजन लाल यादव, मोहन यादव, ज्वाला साहू, नीलकुमार साहू, गोपाल साहू,आयोजक समिति पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहें।