
सांकरा
एकसिया कार्यक्रम में शामिल हुए श्री सुमित अग्रवाल
सांकरा(छत्तीसगढ़)//ग्राम बिजेमाल निवासी विक्रमजीत साहू के पुत्र विवेक साहू एवं पुत्रवधू श्रीमती केकती साहू के घर पुत्र रत्न प्राप्ति के पावन अवसर पर एकसिया कार्यक्रम में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल के सुपुत्र एवं नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्री सुमित अग्रवाल शामिल हुए एवं साहू परिवार को बधाई देते हुए नवजात शिशु को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर नीलांचल सेक्टर प्रभारी सोनू छाबड़ा, सह प्रभारी कमलेश डडसेना, नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र साहू, पार्षद शीत गुप्ता, नीलांचल संयोजक हरजिंदर सिंह हरजू बसना सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा,सह प्रभारी विकास वाधवा, तीर्थराज यादव ग्राम (प्रमुख बल्दीडीह) व साहू परिवार के परिजन उपस्थित थे।