
भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल गौरा गौरी पूजन कार्यक्रम में हूए शामिल
पिथौरा. नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल बसना विधानसभा क्षेत्र एवं नीलांचल सेवा समिति सांकरा सेक्टर के ग्राम अंसुला में हो रहे गौरा गौरी पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए। यहाँ उन्होंने गौरा-गौरी की विधिवत पुजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की।इस दौरान ग्रामवासियों एवं कार्यक्रम आयोजकों ने डॉ.सम्पत अग्रवाल एवं साथ में सभी अतिथियों का पुष्पहार अंगवस्त्र श्रीफल से स्वागत सम्मान किया।
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने सभी को दीपावली एवं गौरा गौरी उत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा उन्होंने कहा हमारी रीति-नीति और कार्यशैली को कभी नहीं भूलना चाहिए।जिस तरह से हमारी संस्कृति को हमारे पूर्वजों ने संजोकर रखा था उसको हमें आगे आकर निरंतर बढ़ाना चाहिए और युवाओं को भी इसमें रूचि लेना चाहिए।
इस अवसर पर नीलांचल सेवा समिति सांकरा सेक्टर प्रभारी सोनू छाबड़ा, शिवकिशोर साहू, विजय पटेल, प्रेम पटेल, भानु प्रसाद राणा, मुकेश यादव, रनसाय बरिहा, अरविंद साहू, गनपत डडसेना, सुधारु पालेश्वर, प्रभुलाल निषाद, रेशमलाल निषाद, प्रदीप साहू, विकास अग्रवाल, शंकर चौहान, प्रेमचंद निषाद, गौरसिंग नेताम, धरम सिदार, रामप्रसाद, फुलसिंग बरिहा, लक्ष्मीलाल अग्रवाल, दशरथ निषाद, बालकृष्ण निषाद, भागवत दुबे, मदन डडसेना, सुभाष डडसेना, भाजपा महिला मोर्चा सदस्य गायत्री डडसेना व हेमलता डडसेना समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे ।