
बसना
सहकारी समिति गढ़फुलझर के अध्यक्ष ने किया जनहित के कार्य
बसना(छत्तीसगढ़)//नर सेवा नारायण सेवा के परिकल्पना को साकार करते हुए नीलांचल सेवा समिति के वरिष्ठ सदस्य, सरपंच प्रतिनिधि साल्हेझरिया व सहकारी समिति गढ़फुलझर अध्यक्ष श्री शिव किशोर साहू ने छिंदपाली(सरायपाली) के नवोदय विद्यालय में बच्चों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए कुलर पंखा खरीदकर भेंट किया।
शिवकिशोर साहू ने कहा नर सेवा ही नारायण सेवा है और हम नीलांचल के माध्यम से लोगों के कई जनहित सेवाकार्य कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।हमारे प्रेरणा स्रोत नीलांचल संस्थापक श्री सम्पत अग्रवाल के द्वारा जनहित के कार्य करने का प्रेरणा मिला।
इस दौरान नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल प्रशांत जी रहाते, बीआर पटेल,एम बेहरा उपस्थित रहे।