बसना

विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल के नेतृत्व में कांग्रेसी जनपद पंचायत अध्यक्ष समेत जनपद सदस्यों एवं 28 कांग्रेस पदाधिकारियों ने ली भाजपा की सदस्यता

बसना। भाजपा के द्वारा नगर के कृषि उपज मंडी में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बसना विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं जनपद पंचायत बसना अध्यक्ष श्रीमती रुक्मणी सुभाष पटेल ने जनपद सदस्यों समेत 28 कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ भाजपा की सदस्यता ली। विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल, सांसद चुन्नीलाल साहू, लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती रुपकुमारी चौधरी ने सभी को भाजपा गमछा पहनाकर भाजपा परिवार में स्वागत किया। जिसमें जनपद पंचायत सभापति देवकुमारी पटेल, जागेश्वर पटेल, जनीराम कुंटे, जनपद पंचायत सदस्य गणेश बरिहा, हेतराम टण्डन, महेश बारीक,ग्राम पंचायत मेढापाली सरपंच मेघनाथ पटेल, ग्राम पंचायत कोटेनदरहा सरपंच दुकालूराम चौहान, ग्राम पंचायत बीरसिंगपाली सरपंच भागीरथी पटेल,ग्राम पंचायत बिछीया सरपंच अमृत पटेल, ग्राम पंचायत बनडबरी सरपंच सत्यानंद बरिहा,ग्राम पंचायत बनडबरी उपसरपंच मोनू पटेल, ग्राम पंचायत बनडबरी पंच बुधराम साहू, ग्राम पंचायत उमरिया सरपंच सुरज कुर्रे,लम्बर सोसायटी अध्यक्ष कल्याण सिदार, रोहिना सोसायटी अध्यक्ष दुखी श्याम पटेल, हेमनाथ जगत, कुंजराम यादव, रथलाल कर्ष, सुकलाल पटेल, जनक पटेल, भारद्वाज पटेल, नरोत्तम पटेल, गिरिजानंद पटेल, नवरतन सिदार, धोबीलाल राठिया,डीगेश कुर्रे ने भाजपा की सदस्यता ली।

विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मातृशक्ति को हर एक क्षेत्र में आगे लाने के लिए अनेकों फैसला लिये एवं अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाएं। ताकि भारत के विकास में मातृशक्ति का बराबर का योगदान रहें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इन्हीं फैसलों एवं जनहित कार्यों से प्रभावित होकर आज हमारे बसना जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती रुक्मणी सुभाष पटेल ने जनपद सदस्यों एवं कांग्रेस पदाधिकारियों सहित 28 लोगों के साथ भाजपा परिवार की सदस्यता ली। मैं उनका भाजपा परिवार में स्वागत वंदन अभिनंदन करता हूं। जिस प्रकार भारत को महाशक्ति बनाने के कांग्रेस मुक्त भारत होना जरूरी है ठीक उसी प्रकार विकास और खुशहाली के लिए बसना विधानसभा क्षेत्र सहित महासमुंद लोकसभा क्षेत्र को कांग्रेस मुक्त करने में विशेष योगदान दुंगा।
जनपद पंचायत बसना अध्यक्ष श्रीमती रुक्मणी सुभाष पटेल ने कहा कि भाजपा एवं यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रीति नीति व नारी शक्ति को बढ़ावा देने, नारी शक्ति को हर क्षेत्र में अधिकार देने आदि राष्ट्रहित कार्यों तथा हमारे लोकप्रिय विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल के जनहित कार्यों, निस्वार्थ सेवा कार्यों से प्रभावित होकर आज अपने समर्थकों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा परिवार में शामिल हुई। मैं आप सभी को विश्वास दिलाना चाहती हूं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को महासमुंद लोकसभा सीट के साथ छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीट नरेन्द्र मोदी जी के झोली में डालेंगे। हमारे भाजपा प्रत्याशी श्रीमती रुपकुमारी चौधरी को प्रचंड बहुमत से जीताएंगे।
इस अवसर पर सम्मेलन में मुख्य अतिथि महासमुंद लोकसभा सह प्रभारी एवं पंडरिया विधायक भावना वोहरा, सांसद चुन्नीलाल साहू, भाजपा महासमुंद जिला कार्यकारी अध्यक्ष संजय शर्मा, लोकसभा प्रत्याशी रुपकुमारी चौधरी, विधानसभा प्रभारी अमरजीत सिंह छाबड़ा, जिला उपाध्यक्ष द्वय रमेश अग्रवाल, जितेन्द्र त्रिपाठी, विधानसभा संयोजक डॉ.एनके अग्रवाल, बसना मण्डल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, पिथौरा मण्डल अध्यक्ष नरेश सिंघल, गढफुलझर मण्डल अध्यक्ष माधव साव, पिरदा मण्डल अध्यक्ष हरप्रसाद पटेल, सांकरा मण्डल अध्यक्ष कृष्ण कुमार साहू,भंवरपुर मण्डल अध्यक्ष विद्या चौधरी, पिथौरा मण्डी पूर्व अध्यक्ष प्रेम शंकर पटेल, पूर्व विधायक त्रिलोचन पटेल,अजजा मोर्चा जिलाध्यक्ष अखिलेश भोई, सांसद प्रतिनिधि सतपाल सिंह छाबड़ा, नपं अध्यक्ष गजेन्द्र साहू, उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, जिपंस द्वय वृंदावती पाण्डे, हेमकुमारी नायक,किरण अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि अभिमन्यु जायसवाल, भाजपा नेता मनोज अग्रवाल, पार्षद शीत गुप्ता, विधायक कार्यालय प्रभारी प्रकाश सिन्हा,पार्षद डेनियल पीटर, जपं पिथौरा सभापति सोहन पटेल,जनपद सदस्य ताराचंद साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

JIVAN DAS

भारत अंचल के फाउंडर और ओनर है।संपर्क मो.न.-7354223749

Related Articles

मौसम
BALODA BAZAR Bhantapara
Back to top button