
विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने नीलांचल सेवा समिति पदाधिकारियों की ली बैठक
बसना नगर स्थित एचपी गैस परिसर में विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने नीलांचल सेवा समिति पदाधिकारियों की बैठक ली।नीलांचल सेवा समिति पदाधिकारियों के द्वारा विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल एवं नगर पंचायत बसना उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल का कार्यक्रम स्थल आगमन पर गाजे बाजे, आतिशबाजी के साथ फुलमाला पहनाकर स्वागत किया गया।बैठक में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा को मजबूती प्रदान करने घर घर जाकर जनसंपर्क कर भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाने का संकल्प लिया गया। बैठक में उपस्थित नीलांचल सेवा समिति के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों को संबोधित करते हुए विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती रुपकुमारी चौधरी को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया और कहा क्षेत्र के विकास के हम सभी को एकजुट होकर मोदी सरकार की अबकी बार 400 पार की संकल्प को पूरा करने घर घर जाकर केंद्र के मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और राष्ट्रहित में लिए गए फैसलों को जन जन तक पहुंचाकर भाजपा के 400 पार के लक्ष्य को हासिल करने में योगदान देना है। इस बार हमें छत्तीसगढ़ के सभी 11 सीटों पर कमल खिलाना है। इस दौरान बसना विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल के बड़े सुपुत्र व नगर पंचायत बसना उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल का जन्मदिन केक काटकर व पुष्पहार पहनाकर हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम के समापन में विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने उपस्थित सभी शुभचिंतकों तथा अपने समस्त नीलांचल परिवार का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश अग्रवाल, भाजपा प्रदेश मंत्री कामता प्रसाद पटेल, जिला सह कोषाध्यक्ष धनेश नायक, नगर पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र साहू, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य स्वप्निल तिवारी, पार्षद शीत गुप्ता, विधायक कार्यालय प्रभारी प्रकाश सिन्हा, विक्की सलुजा, गढफुलझर सोसायटी अध्यक्ष शिवकिशोर साहू, जनपद पंचायत पिथौरा सभापति सोहन पटेल, हरजिंदर सिंह, विकास वाधवा,निर्मलदास, कामेश बंजारा, आकाश सिन्हा, मोहित पटेल,मलकित सिंह, छबीलाल रात्रे, जतिन ठक्कर,उत्तर पटेल,अश्वनी प्रधान,नीलांचल सेवा समिति के सभी 18 सेक्टरों के प्रभारी, सह प्रभारी व जनसंपर्क टीम सदस्यों सहित सम्मानित जन मौजूद थे।