
नीलांचल जनसंपर्क टीम ने आयोजित किया विशेष बैठक, मितानिन बहनें सहित ग्रामवासी शामिल हुए।
बसना,13 जून 2022/बसना अंचल के ग्राम कांदाडोंगर,भैंसाखुंरी एवं धामनघुटकुरी में नीलांचल सेवा समिति की जनसंपर्क टीम के द्वारा विशेष बैठक आयोजित किया गया। जिसमें नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल के द्वारा नरसेवा नारायण सेवा की परिकल्पना को साकार करते हुए निस्वार्थ भाव से किये जा रहे स्वास्थ्य संबंधी सेवा कार्य जैसे नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, निशुल्क उपचार सेवा, स्वास्थ्य शिविर,नेत्र शिविर, रक्तदान शिविर इत्यादि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई एवं अधिक से अधिक नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता लेकर लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया एवं नीलांचल जनसंपर्क टीम ने ग्रामवासियों को नीलांचल की सदस्यता दिलाई।
इस दौरान नीलांचल जनसंपर्क टीम से के.के. शर्मा,अश्वनी प्रधान, मोनिका मैथ्यूज, तेजेश्वरी पाण्डेय, लोकनाथ खुंटे,विजय पटेल, उद्धव पटेल, सह प्रभारी टिकेश्वर सिदार के साथ कांदाडोंगर में अमृतलाल चौधरी,सादराम चौधरी, रूपधर चौधरी,गुलाल बारीक, संतोष चौधरी, गजानंद चौधरी,खिरोद कुमार चौधरी, नरेंद्र चौधरी, बंशीधर, घनश्याम चौधरी, डोलामणी साहू एवं ग्राम भैंसाखुरी में धनसाय रात्रे, आनंदराम डड़सेना, भारत रात्रे, अमृतलाल रात्रे, रत्थुराम रात्रे, ब्रह्मा चौहान, ब्रह्मा तांडी, सुखलाल निर्मलकर, बन्नू रात्रे तथा धामनघुटकुरी में चित्रों पात्रो, ग्राम महिला प्रभारी कुमुदिनी प्रधान, सत्यम प्रधान, सुजाता बाग,पल्लेबाई श्रीवास, तुलसी पात्रो, पंकजनीक प्रधान, नीरा साहू, नतीता श्रीवास, दौलत मांझी, मंदाकिनी नायक,मानमोती नंद, मितानिन प्रभाषिनी दास, लक्ष्मीदास,ममता बाग, सकरीयू महिला पूर्णिमा दास, डोलामणी साहू, नवीन कुमार, नरेंद्र चौधरी, दिलीप प्रधान ,वीरेंद्र बाग, रथुनाथ सिंह ध्रुव सहित मितानिन बहने एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।