
विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल के दिशा निर्देश में भाजपा को वोट करने की अपील की। कोलता समाज पदाधिकारियों ने गांव गांव जाकर प्रचार प्रसार किया।
पिथौरा। विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल के दिशा निर्देश में पिथौरा अंचल के ग्राम सांकरा, गबोद,पाटनदादर, चारभांठा, खैरखुटा,किशनपुर, रामपुर,डूमरपाली, अमोदी एवं परसवानी में कोलता समाज के सामाजिक बन्धु एवं पदाधिकारियों ने क्षेत्रवासियों से मुलाकात कर श्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने भाजपा लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती रुपकुमारी चौधरी के पक्ष में कमल फूल छाप में बटन दबाकर मतदान करने की अपील करते सघन प्रचार प्रसार किया। जिसमें रायपुर संभाग महामंत्री श्री मथामणी बढ़ाई, बसना अंचल अध्यक्ष श्री भोजराज प्रधान, रोहिना शाखा सभापति श्री वृन्दावन साहू, धामेनघूटकुरी शाखा सभापति श्री दिलीप दीवान, तोषगांव सभापति श्री रामधारी पात्र, गिधली शाखा सभापति श्री संजय भोई, मेदनीपुर शाखा सभापति श्री अशोक साहू, रसोड़ा शाखा सभापति श्री नवीन कुमार साहू, पिपरोद शाखा सभापति श्री रसिक प्रधान, गिरना शाखा सभापति श्री विनोद बारीक, चारभांठा शाखा सभापति श्री धुबाई साहू, किशनपुर शाखा सभापति श्री खेमराज प्रधान, परसवानी शाखा सभापति श्री प्रमोद प्रधान, कार्यकारिणी सदस्य श्री सुबर्धन प्रधान, पूर्व मन्दिर संचालन समिति श्री कमलचंद प्रधान, आंचलिक उपाध्यक्ष पिथोरा श्री गजेन्द्र प्रधान, पूर्व आंचलिक कोषाध्यक्ष श्री श्वेताम्बर प्रधान, बसना आंचलिक सचिव श्री राधेश्याम साहू, आंचलिक सह सचिव श्री लक्ष्मीनारायण भोई, शाखा चारभांठा सचिव श्री अशोक कुमार साहू, कोषाध्यक्ष श्री कौशिक साहू, वरिष्ठ सदस्य श्री रमेश भोई, श्री पुरुषोत्तम भोई एवं श्री अश्विनी प्रधान आदि ने सघन प्रचार प्रसार किए।