
बल्दीडीह : श्रीराम चरित्र मानस कथा रसपान करने पहुंचे नीलांचल संस्थापक श्री सम्पत अग्रवाल
सांकरा(छत्तीसगढ़)//बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बल्दीडीह में दोदिवसीय श्रीराम चरित्र मानस कथा का आयोजन किया गया।
इस पावन अवसर पर नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल कार्यक्रम के प्रथम दिवस शामिल हुए।समस्त ग्रामवासियों के द्वारा भजन कीर्तन करते श्री अग्रवाल का चंदन वंदन व पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। तत्पश्चात नीलांचल संस्थापक ने श्रीरामजी की पूजा अर्चना किया व ग्रामवासियों की स्वस्थ,सुखमय जीवन की कामना की।
जनमानस को संबोधित करते हुए नीलांचल सेवा समिति के जनहित कार्यो के बारें में बताया तथा 16 अप्रैल को बसना व 17 अप्रैल को पिथौरा में आयोजित 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों का निशुल्क जांच शिविर में अधिक से अधिक पहुंचकर लाभ लेने को कहा।
इस दौरान सेक्टर प्रभारी सोनू छाबड़ा, हरजिंदर सिंह हरजु, विजय चौधरी, कमलेश डडसेना, विनय मोहन बारिक, महेश सिन्हा (सरपंच), महाराज अंतर्यामी दास, महेत्तर बरिहा, रामलाल सिन्हा,उदल निषाद, हेमराज निषाद,वीशीकेशन भोई,एस आर चौहान,रुकमन डडसेना, गजेंद्र सिंह ठाकुर सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।