
पिथौरा
पिथौरा:विवाह समारोह में शामिल हुए नीलांचल संस्थापक श्री सम्पत अग्रवाल
पिथौरा(छत्तीसगढ़)//नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल वैवाहिक कार्यक्रम में पिथौरा पहुंचकर कौशल्याकांत शुक्ला की सुपुत्री “वर्तिका शुक्ला” को विवाह की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।इस दौरान सह प्रभारी जतिन ठक्कर, कोमल मोहंती, विजय पटेल, उद्धव पटेल, राजा शुक्ला, ऋषिकेश शुक्ला, संजय शुक्ला नरेश सिंघल, राकेश अग्रवाल, राजेंद्र सिन्हा, मदन अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, किरण अग्रवाल, रमेश श्रीवास्तव, विजय गुप्ता, अनंत वर्मा व शुक्ला परिवार के परिजन उपस्थित रहे।