
शाला प्रवेशोत्सव में शामिल हुए विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण व स्कूल जाबो गीत का किये विमोचन
बसना/27 जून 2024/नए शिक्षा सत्र को एक उत्सव के रुप में मनाते हुए गुरुवार को विकासखण्ड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव संकुल केंद्र रसोड़ा स्थित शासकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शाला दुरुगपाली विद्यालय प्रांगण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल व अन्य अतिथिगण शामिल हुए। इस दौरान मां सरस्वती, मां भारती व छत्तीसगढ़ महतारी की पुजा-अर्चना कर,दीप प्रज्ज्वलित कर राज्य गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने मनमोहक नृत्य कर फुलमाला पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों सहित अधिकारियों ने नवप्रवेशी छात्रों को तिलक लगाकर,फुलमाला पहनाकर, पाठ्य पुस्तक, शाला गणवेश वितरण कर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। इस दौरान विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने फीता काटकर पूर्व माध्यमिक विद्यालय के अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण तथा स्कूल जाबो गीत का विमोचन किये।
विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने बच्चों को लक्ष्य, एकता में बल व अनुशासन पर अनेक संदेश दिये।उन्होंने कहा कि शाला प्रवेश उत्सव से बच्चों के मन में उत्साह का संचार होता है। बच्चों का उज्ज्वल भविष्य ही मेरे जीवन का परम ध्येय है। हमारे बच्चे शिक्षित होंगे तो हमारा प्रदेश व देश सामर्थ्यवान बनेगा। केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार एवं राज्य की विष्णुदेव साय सरकार शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने के लिए संकल्पित हैं। शासन द्वारा स्कूलों में विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। बच्चों को स्कूलों में निःशुल्क गणवेश, पाठ्य पुस्तक, सायकल आदि सुविधाएं मिल रही हैं। शिक्षा के माध्यम से व्यक्ति का विकास संभव है। शिक्षा ही मनुष्य को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाकर सुयोग्य नागरिक बनाता है। बच्चे मन लगाकर कर पढ़ें, शिक्षित हो और अपने सपनों को साकार करें,मेरा आशिर्वाद सदैव बच्चों के साथ है। कार्यक्रम के दौरान विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जनपद पंचायत बसना अध्यक्ष रुकमणी पटेल, मण्डल महामंत्री व नगर पंचायत बसना विधायक प्रतिनिधि अभिमन्यु जायसवाल, जनपद पंचायत बसना विधायक प्रतिनिधि अरविंद मिश्रा,विधायक जनसंपर्क कार्यालय प्रभारी प्रकाश सिन्हा,पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष संजय भोई, महाविद्यालय बसना विधायक प्रतिनिधि मोहित पटेल,पूर्व जिला पंचायत सदस्य त्रिलोचन नायक, किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सुनील प्रधान, सरपंच तौसीफ प्रधान,पूर्व सरपंच सुरेश प्रधान, उपसरपंच करुणाकर दास, संकुल प्रभारी नोडल प्राचार्य आनंद दास, प्रधानपाठक शिवचरण सामल, एसडीओ नयन प्रधान, बीईओ जेआर डहरिया, बीआरसी ललित देवता, शिक्षक पूर्णानंद मिश्रा, राधेश्याम बरिहा, अश्वनी सोनी, आत्माराम साव, मनोहर साव, परदेशी पटेल, अनिल साव, लाल बिहारी साहू, हृदयानंद प्रधान, दिग्विजय प्रधान, ऋषिकेश प्रधान, मधुसूदन प्रधान सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं, पालकगण और विद्यार्थीगण मौजूद रहे।