
नपं उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल ने बोर खनन के लिए किया भूमिपूजन
बसना,20.01.2025/ गर्मी शुरू होने से पहले ही बेहतर पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नगर पंचायत की ओर से बोर खनन कराया गया। सोमवार को नगर पंचायत बसना उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल ने नगर के वार्ड क्रमांक 4 खटखटी रोड़ में बोर खनन के लिए भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल ने कहा कि नगर के नागरिकों को पेयजल को लेकर किसी भी तरह से दिक्कत का सामना ना करना पड़े इसके लिए वे हमेशा प्रयास करता है। पेयजल के लिए नगर में जगह जगह बोर खनन कर पेयजल आपूर्ति को सुगम बनाने का प्रयास जारी है। अब वार्ड में बोर होने से नागरिकों को पहले की अपेक्षा और बेहतर तरीके से पेयजल की आपूर्ति होगी।
इस दौरान उनके साथ विधायक (डॉ.सम्पत अग्रवाल) कार्यालय प्रभारी कामेश बंजारा, भाजपा युवा नेता आकाश सिन्हा,नगर पंचायत सीएमओ सुरज सिदार, नगर पंचायत कर्मचारियों एवं नगरवासी मौजूद थे।
