
गढ़फुलझर में महाशिवरात्रि पर्व पर डीजे डांस प्रतियोगिता, नीलांचल संस्थापक श्री सम्पत अग्रवाल ने की शिरकत
बसना (महासमुंद)//महाशिवरात्रि के पर्व पर आज नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल जी अपने छठवें कार्यक्रम में ग्राम गढ़फुलझर में महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर आयोजित डीजे डांस प्रतियोगिता समारोह में शामिल हुए। उपस्थित जनसमूह को महाशिवरात्रि की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस दौरान नगर पंचायत उपाध्यक्ष सुमीत अग्रवाल, हरजिंदर सिंह हरजू सेक्टर संयोजक, सेक्टर प्रभारी खोलबाहरा निराला, बंसूला सेक्टर प्रभारी उपेंद्र साव, धनापाली प्रभारी मोहित पटेल, बसना सहप्रभारी आकाश सिन्हा, सिंघनपुर प्रभारी चमरा स्वर्णकार, रविन्द्र डड़सेना सरपंच अंकोरी, उप सरपंच लोकेश राणा, जसबीर सिंह राजू ,गोलू अग्रवाल, आंनद अग्रवाल लोकनाथ साव सह प्रभारी, महेन्द्र प्रधान, लारेंस पाण्डे, मीरा साव, जितेन्द्र सिंह बंटी, मुरली नायक समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।