
निकाली गई भव्य निशान शोभायात्रा, विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल हुए शामिल
बसना। श्री श्याम परिवार की ओर से प्रति वर्ष की भांति बसना के एचपी गैस परिसर में गुरुवार को श्री श्याम महोत्सव का आयोजन किया गया। नगर में भव्य निशान शोभायात्रा निकाली गई। श्याम बाबा के दरबार में विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की तथा उपस्थित जनों को होली पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए आपसी भाईचारा एवं परस्पर सहयोग व प्रेम के साथ खुशहाल जीवन जीने तथा क्षेत्र विकास में योगदान देने की अपील की।
गुरुवार की सुबह 09:00 बजे बाबा श्री श्याम जी की विधिवत पूजा अर्चना की गई। इसके बाद सिद्धेश्वर शिव मंदिर के सामने से बाजे गाजे के साथ निशान शोभायात्रा निकाली गई। जो नगर भ्रमण कर विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल निवास नीलांचल भवन होते हुए एचपी गैस परिसर में पहुंची। इस दौरान जगह जगह निशान शोभायात्रा का स्वागत किया गया। कार्यक्रम स्थल पहुंचकर भक्तों ने बाबा के चरणों में निशान अर्पित किया। कार्यक्रम में श्याम बाबा का भव्य श्रृंगार, बाबा का दरबार, छप्पन भोग एवं सवामणी, इत्र वर्षा, अखंड ज्योत जलाई गई। भजन संध्या 07:00 बजे से शुरू किया गया। भजन किर्तन के साथ कलाकार श्री श्याम बाबा के दरबार में बाबा को रिझाने पहुंचे कलाकार रायपुर से विनय अग्रवाल, इंदौर से पूजा – नम्रता शर्मा एवं फरीदाबाद से अंकित शर्मा ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी। इसके लिए भव्य दरबार सजाया गया था। भजन किर्तन के बाद रात में महोत्सव की पूर्णाहुति हुई। फुलों की होली खेली गई। श्रद्धालुओं के लिए श्याम रसोई में प्रसाद भण्डारा की व्यवस्था की गई थी। विधि व्यवस्था के लिए बसना थाना परिवार दल बल के साथ मुस्तैद थे।