
बसना
भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल के जनसेवा कार्यो से प्रभावित होकर समाज प्रमुखों ने ली नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता
बसना.नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ. सम्पत अग्रवाल जी के जन सेवा कार्यों से प्रभावित होकर ग्राम गौरया निवासी व संवरा समाज सचिव मोतीलाल भोई, साखा सभा संरक्षक मदन प्रधान, अश्वनी प्रधान, टीकेश्वर प्रधान ने नीलांचल सेवा समिति मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधिवत सदस्यता ग्रहण कर भाजपा नेता डॉ. सम्पत अग्रवाल जी के साथ जन सेवा कार्यो से जुडकर क्षेत्र में सेवा कार्य करने व भाजपा को मजबूत करने की बात कही। भाजपा नेता डॉ. सम्पत अग्रवाल ने सभी को बधाई देते हुए अंगवस्त्र व श्रीफल से आत्मीय स्वागत किया।
इस दौरान नीलांचल सेवा समिति सांकरा मण्डल प्रभारी रसिक प्रधान, सेवक दास दीवान, पार्षद शीत गुप्ता, जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा व नीलांचल सेवा समिति के सदस्यगण उपस्थित रहें।