
महासमुंद में युवा नेतृत्व का आगाज : सुमित सम्पत अग्रवाल ने खरीदा जिला पंचायत चुनाव का नामांकन पत्र
जीवनदास (जेडी),7354223749,भारत अंचल न्यूज
महासमुंद /सोमवार को जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 से सुमित सम्पत अग्रवाल ने अपना नामांकन पत्र खरीदा। आपको बता दें कि सुमित अग्रवाल बसना विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल के ज्येष्ठ पुत्र हैं और वर्तमान में बसना नगर पंचायत के उपाध्यक्ष के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
सुमित अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी से लंबे समय से जुड़े हुए हैं। पार्टी के लिए उन्होंने न केवल बसना नगर बल्कि पूरे क्षेत्र में अपनी प्रभावशाली पहचान बनाई है। उनकी साफ छवि और जनता के बीच जुड़ाव को देखते हुए माना जा रहा है कि यह चुनाव उनके लिए एक अहम पड़ाव साबित हो सकता है।
सुमित अग्रवाल ने नामांकन पत्र खरीदने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि वे अपने क्षेत्र की जनता के लिए बेहतर विकास और हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने अपने पिता डॉ.सम्पत अग्रवाल के मार्गदर्शन को अपना प्रेरणा स्रोत बताया और कहा कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण और विकास को गति देना है।