
‘द कश्मीर फाइल्स’ को श्री सम्पत अग्रवाल ने सिनेमा घर में कराया निःशुल्क प्रसारण नीलांचल संस्थापक श्री सम्पत अग्रवाल के साथ सैकड़ों लोगों ने देखी फ़िल्म
बसना (महासमुंद)// नीलांचल सेवा समिति के तत्वाधान में बुधवार को हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का 2 दिन के लिए आमजनों के लिए निःशुल्क प्रसारण किया गया।
नीलांचल संस्थापक व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सम्पत अग्रवाल ने बुधवार को 9 से 12 शो देखने पहुंचे तो पूरा सिनेमा हाल दर्शकों से भर गया। श्री अग्रवाल के साथ फ़िल्म देखने क्षेत्र के लोग उमड़ पड़े। 227 शीटर सिनेमा हाल में 300 से अधिक लोग खुर्सी लगाकर फ़िल्म देखी। श्री अग्रवाल ने द कश्मीर फाइल्स फ़िल्म की जमकर तारीफ की है. डायरेक्टर विवेक राजन अग्निहोत्री का बहुत ही अच्छा और सच्चा प्रयास है। फिल्म में वह सच दिखाया गया है जिसे कई सालों तक दबाया गया। 16 और 17 मार्च दोनो दिन सम्पत अग्रवाल ने क्षेत्र के लोगों के लिए निःशुल्क प्रसारण कराया।
कश्मीरी पंडितों के विस्थापन पर बनी है फिल्म
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के विस्थापन और जिहादियों की ओर से उन पर हुए अत्याचारों को लेकर ‘द कश्मीर फाइल्स’ नाम से फिल्म बनी है. रिलीज होने के बाद से ही इस फिल्म की काफी चर्चा हो रही है. वही फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को सम्पत अग्रवाल के द्वारा बसना-पिथौरा के सिनेमा घरों में आमजनों के लिए निःशुल्क लगाए जाने पर क्षेत्र में जमकर चर्चा का माहौल बना हुआ है। फिल्म 1990 के दशक में कश्मीरी पंडितों के खिलाफ अत्याचारों पर प्रकाश डालती है.