
बसना
हरि नाम संकीर्तन अष्टप्रहरी नाम यज्ञ में शामिल हुए नीलांचल संस्थापक श्री संपत अग्रवाल
बसना (महासमुंद)//नंदीघोष प्रेम उदण्ड संकीर्तन मंडली गोहेदादर द्वारा आयोजित हरि नाम संकीर्तन अष्टप्रहरी नामयज्ञ कार्यक्रम में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत के अध्यक्ष श्री संपत अग्रवाल शामिल हुए।साथ मे नगर पंचायत बसना के अध्यक्ष गजेंद्र साहू, बसना सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा, सह प्रभारी आकाश सिन्हा, अनिल प्रधान समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।