
नल जल योजना, “मोर गांव-मोर पानी” के तहत हुए जागरुकता कार्यक्रम
बलौदाबाजार (छत्तीसगढ़)// विश्व जल दिवस के अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा कसडोल विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत टेढ़ीभदरा स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में जल जीवन मिशन औऱ आईएसए टीम के द्वारा मोर गावों मोर पानी के अंतर्गत बच्चों को जल के सदुपयोग एवं बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें रंगोली बनाकर जल संरक्षण के महत्व को बताया गया।कार्यक्रम शुभारंभ ग्राम पंचायत के सरपंच सुशीला भारती एवं सचिव उलाश राम साहू एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया गया। इस दौरान ग्रामीण भी बड़ी संख्या में उपस्थिति रहे।सरपंच ने सभी को जल संरक्षण और उपयोगिता रख रखाव और महत्व को बताकर आने वाले विश्व पृथ्वी दिवस तक के क्रियाकलापों की विस्तृत जानकारी साझा किया। साथ ही इस दौरानजल दिवस के साथ जल संरक्षण के बारे में बताकर लोगो को जागरूक किया गया जिसमे वेस्टेज जल का उपयोग करे जैसे किचन गार्डन बनाकर,शौचालय में उपयोग कर,साफ सफ़ाई में साफ पानी के जगह वेस्टेज पानी का उपयोग,दैनिक जीवन में उपयोग की जाने वाली नालों को बंद कर तथा वर्षा का जल संचयन कर पोधो में पानी देने गाड़ी धोने में किया जाए इस आचरण से प्रत्येक परिवार को दो सौ लीटर शुद्ध पानी बचा सके भविष्य में जल संकट से बचने स्वयं को आगे आ कर लोगो को जागरुक करना ताकि ग्राउड वाटर रिचार्ज को बड़वा दे सके जिससे भविष्य में पानी की कमी को दूर किया जा सके। नल जल योजना के तहत 2024 तक छत्तीगसढ़ के हर घर में नल कनेक्शन होगा। इसके साथ ही 55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रति दिन पानी मुफ्त दिया जाएगा.नल कनेक्शन हो जाने से मातो ओं बहनों को पानी के लिए भटकना नहीं पडेगा.वहीं लोगों को पीने का शुद्ध पानी भी आसानी से मिल पाएगा.हर घर में पानी पहुंचाना उद्देश्य है।गौरतलब है कि कुछ इलाकों में आज भी पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध नहीं है. इस समस्या को दूर करने के लिए सरकार विभिन्न प्रकार के प्रयास करती है। जिससे कि प्रत्येक घर तक पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध हो सके इसी के तहत सरकार द्वारा हर घर नल योजना का शुभारंभ किया गया है. इस योजना के माध्यम से देश के प्रत्येक घर में स्वच्छ पीने का पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में सीडीटी राजकुमार कोशेल,आईएएस उत्कर्ष कावले, आईसी मनोज राठौर सहित जिला समन्वयक उपस्थित थे।