
बसना
विवाह कार्यक्रम में कुडेकेल पहुंचे नीलांचल संस्थापक श्री सम्पत अग्रवाल
बसना (छत्तीसगढ़)//नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल वैवाहिक कार्यक्रम में कुडेकेल पहुंचकर नीलांचल सदस्य भागरथी विश्वकर्मा की सुपुत्री “प्रियंका विश्वकर्मा” को विवाह की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस दौरान सेक्टर प्रभारी उपेंद्र साव, पीआरओ अश्वनी प्रधान, विजय पटेल व विश्वकर्मा परिवार के परिजन उपस्थित थे।