
पिथौरा
भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल विवाह कार्यक्रम में हुए शामिल
बसना.नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ. सम्पत अग्रवाल विवाह कार्यक्रम में ग्राम लालमाटी पहुंचकर श्री मधुसूदन पटेल की सुपुत्री “रश्मि पटेल” को विवाह की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सुख-समृद्धि व सुखमय जीवन की कामना की। इस दौरान लक्ष्मी प्रसाद पटेल, भागीरथी पटेल, रमानंद पटेल, देवेंद्र पटेल, नरेंद्र पटेल, अमृत चौधरी, नीलांचल सेवा समिति सलडीह सेक्टर प्रभारी संतोष मांझी, सेक्टर प्रभारी प्रहलाद बुड़ेक, बंसुला सेक्टर प्रभारी उपेन्द्र साव, गजेन्द्र प्रधान, विवेक सतपती, पप्पू पटेल, मोहन चौधरी, अनिल पटेल, उत्तरा पटेल, तोशराम पटेल व परिवारजन उपस्थित रहें।