
सांकरा
विवाह समारोह में सलडीह पहुंचे नीलांचल संस्थापक श्री सम्पत अग्रवाल
सांकरा(महासमुंद)//बसना विधानसभा के ग्राम सलडीह निवासी डॉ. राजेन्द्र कुमार नायक के सुपुत्र देवाशीष के विवाह समारोह में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल ने गृह ग्राम सलडीह पहुंचकर विवाह की बधाई एवं शुभकामनाए प्रेषित किया।इस अवसर पर सलडीह सेक्टर प्रभारी संतोष मांझी, सलडीह ग्राम पंचायत के सरपंच स्वेत प्रधान, भगतदेवरी प्रभारी किरण पटेल, सह प्रभारी किशोर कानूनगो, ब्रजेंद्र प्रधान पीआरओ अश्विनी प्रधान समेत नीलांचल सदस्य व परिवारजन उपस्थित थे।