
पिथौरा
शोक कार्यक्रम में किशनपुर पहुँचे नीलांचल संस्थापक श्री सम्पत अग्रवाल
पिथौरा(महासमुंद)//बसना विधानसभा के ग्राम किशनपुर निवासी श्री शोभाराम बरिहा की माता जी श्रीमती धरोबाई बरिहा का स्वर्गवास 21 मार्च को हो गया था।
शोक कार्यक्रम में आज नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल जी गृह निवास किशनपुर पहुंचकर सुपुत्र शोभाराम बरिहा को साल-श्रीफल भेंट कर श्रद्धांजलि दी।
शोकाकुल परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए। ईश्वर से उन्हें इस दुःख की घड़ी को सहने के लिए शक्ति प्रदान करने और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।
इस दौरान किशनपुर सेक्टर सतीश प्रधान, पिथौरा सेक्टर प्रभारी विक्की सलूजा, जतिन ठक्कर सह प्रभारी प्रतिक बोस, जितेंद्र राजपुर, योगेश यादव, हेमंत जाधव, खिलेश बरिहा समेत तुलाराम बरिहा, तुलसीदास बरिहा व परिवाजन उपस्थित रहे