
बसना
अपने नीलांचल कार्यकर्ता के बरात में शामिल हुए सम्पत अग्रवाल
बसना(छत्तीसगढ़)//नीलांचल के वरिष्ठ कार्यकर्ता व मोहका निवासी सनातन बारीक के सुपुत्र दुर्गाचरण बारीक के बाराती धरमपुर के लिए रवाना हुई।
जिसमें नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल के साथ पार्षद एवं नीलांचल विविध सलाहकार शीत गुप्ता, नीलांचल सेक्टर गढ़फुलझर प्रभारी हरजिंदर सिंह हरजू, नीलांचल मीडिया सलाहकार जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, गणेश बोरवेल्स मैनेजर सतीश देवता, विजय पटेल, सुनील चौहान, खीरसागर निर्मलकर, हेमलाल भोई, संदीप चौहान, विष्णु पटवा, राकेश प्रधान, योगेश कुमार बारात गमन में शामिल होकर धरमपुर के लिए रवाना हुए।