
विशाल सत्संग समारोह तरेकेला में शामिल हुए नीलांचल संस्थापक श्री सम्पत अग्रवाल, अधिक से अधिक नीलांचल में जुड़कर सेवा का लाभ लेने की बात कही।
बसना (महासमुंद)// बसना विधानसभा के तरेकेला में प्राचीन कबीर कुटी एवं समस्त क्षेत्रवासी के द्वारा
तीन दिवसीय विशाल सत्संग समारोह एवं वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया। इस विशाल आयोजन में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल शामिल हुए,
आयोजक समिति के द्वारा श्री संपत अग्रवाल का पुष्पहार ,वस्त्र परिधान व श्रीफल से स्वागत किया गया।
तत्पश्चात नीलांचल संस्थापक ने कबीर साहेब की पूजा अर्चना कर समस्त क्षेत्रवासियों की उज्जवल भविष्य और सूखमय जीवन की कामना की तथा लोगों को संबोधित करते हुए नीलांचल सेवा समिति की सेवा कार्यों के बारे में उपस्थित क्षेत्रवासियों को बताते हुए नीलांचल में अधिक से अधिक जुड़कर हर क्षेत्र में सेवा का लाभ लेने की बात कही।
इस दौरान महंत गोपाल दास शास्त्री, महंत लखन मुनि शास्त्री, संत राजेश्वर शास्त्री, नरेंद्र शास्त्री, सोहन साहेब, देवेंद्र दास, नंदकिशोर चंद्रा, तत्वज्ञानी साहेब, हरीश चंद्र शास्त्री, राम कुमार शास्त्री, लक्ष्मी ओमप्रकाश दाऊ, लोकमती मनोहर सिदार, जयंतीलाल अग्रवाल, ऋषिकेशन दास,अभय धृतलहरे , महेंद्र साव, उदल सिदार, पदमा मानिकपुरी, सिमरन बंछोर, चेतन साव, हृदय पटेल, मुरारी नायक, ओमप्रकाश दाऊ, हीत लाल, नेपाल पटेल, शरणदास राजन, मलिन दास राजन, शोभी दास, संत दास मानिकपुरी, खीर सागर पटेल, इंदु साहू,पुन्नो साखरे, डॉ आदित्य, लोकसेवा युवा टीम तरेकेला,नीलांचल सेक्टर पिरदा प्रभारी उत्तर पटेल एवं सह प्रभारी शिशुपाल प्रधान, जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, पी आर ओ अश्विनी प्रधान, खिलेश बरिहा, उपस्थित थे।