
बसना: नीलांचल के तत्वधान में नगर सुराज अभियान, लक्ष्य जन समस्याओं का समाधान
बसना(छत्तीसगढ़)// नगर पंचायत बसना के सर्वांगीण विकास एवं जनमानस की समस्या के निराकरण हेतु नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक श्री सम्पत अग्रवाल के अनुसार नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र साहू उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल एवं पार्षदगण जनप्रतिनिधियों,अधिकारी व कर्मचारियों के द्वारा जनमानस के हर समस्या का समाधान करने के लिए नगर सुराज अभियान के तहत प्रत्येक सोमवार सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक नगर पंचायत कार्यालय में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
आज 4 अप्रैल को आयोजित समाधान शिविर में वार्ड क्रमांक 4 से मोंटी अग्रवाल, वार्ड क्रमांक 2 से शेख वाहिद ने सीसी रोड निर्माण, वार्ड क्रमांक 7 से राजू खान ने नाली गली साफ-सफाई, वार्ड क्रमांक 15 से रिंकू खान ने नाली निर्माण, वार्ड क्रमांक 9 व 10 से राजू खान ने ब्रेकर बराबर कराने, वार्ड क्रमांक 10 से सोनाबाई ने पानी की समस्या, वार्ड क्रमांक 4 से लक्ष्मण सूर्यवंशी ने स्ट्रीट लाइट व बाउंड्री वॉल, वार्ड क्रमांक 3 प्रह्लाद नायक ने सीसी रोड व नाली निर्माण की समस्या लेकर नगर पंचायत बसना कार्यालय में उपस्थित हुए।
इस दौरान पार्षद शीत गुप्ता, नीलांचल सेक्टर बसना प्रभारी कामेश बंजारा, सह प्रभारी आकाश सिन्हा,नीलांचल मीडिया सलाहकार जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, नीलांचल पी आर ओ अश्विनी प्रधान,उपस्थित रहकर आम जनमानस कि समस्या पर विचार कर समाधान करने का प्रयास किया जा रहा।