
बसना
विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए नीलांचल के प्रतिनिधि, संस्थापक श्री सम्पत अग्रवाल ने भेजा शुभकामनाएं संदेश, दी बधाई…!
बसना(छत्तीसगढ़)// नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधि वार्ड नं 05 मंजरीमाटी निवासी व शिक्षक विष्णु धृतलहरें के सुपुत्र तरुण धृतलहरें के विवाह कार्यक्रम में गृह निवास पहुंचकर नवदम्पत्ति को विवाह की बधाई देते हुए शुभकामनाएं संदेश प्रेषित की।
उक्त कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र साहू, नीलांचल सेक्टर बसना प्रभारी कामेश बंजारा व राहुल चतुर्वेदी शामिल हुए।