
बसना
शोकाकुल परिवार से मिलने लिमदरहा पहुंचे नीलांचल संस्थापक श्री सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधि,स्व. श्रीमती लछनबाई पटेल को दी श्रद्धांजलि…
बसना (छत्तीसगढ़)// बसना विधानसभा के लिमदरहा निवासी व वरिष्ठ नागरिक श्री त्रिलोचन नायक की माताश्री लछनबाई पटेल का आकस्मिक निधन हो गया।
शोक कार्यक्रम में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधि गृह निवास पहुंचे एवं श्री नायक को साल-श्रीफल भेंटकर स्व. लछनबाई पटेल को श्रद्धांजलि दी एवं शोकाकुल परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए, ईश्वर से उन्हें इस दुःख की घड़ी को सहने के लिए शक्ति प्रदान करने और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।शोक कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र साहू, नीलांचल मीडिया सलाहकार जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, पी आर ओ अश्वनी प्रधान, शिशुपाल प्रधान, पूर्व सरपंच शिव तांडी समेत नायक परिवार के परिजन उपस्थित थे।