
नीलांचल सेवा समिति निशुल्क स्वास्थ्य शिविर 2023 : भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने क्षेत्र के 50 लोगों को भेजा रायपुर… नेत्र विशेषज्ञों के द्वारा मोतियाबिंद का ईलाज किया जाएगा…
पिथौरा (20 फरवरी)// नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल के द्वारा समस्त क्षेत्रवासी के अच्छी स्वास्थ्य के लिए निशुल्क एंबुलेंस सेवा एवं उपचार सेवा जारी किया गया है तथा समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर,नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाता है। जिसका लाभ क्षेत्रवासियों को मिल रहा है। दिनाँक 19 फरवरी को सांकरा नगर के अटल समरसता भवन में नीलांचल सेवा समिति के तत्वावधान में श्री बालाजी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल रायपुर के प्रसिद्ध डॉक्टरों के सहयोग से नरसेवा नारायण सेवा की परिकल्पना को साकार करते हुए बसना विधानसभा के लोगों के सम्पूर्ण उपचार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डॉ.सम्पत अग्रवाल के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर,निशुल्क नेत्र जाँच शिविर, विशाल रक्तदान शिविर एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 2139 लोगों ने जांच कराई एवं 84 लोगों ने रक्तदान किया। आज डॉ.सम्पत अग्रवाल ने क्षेत्र के उन 50 लोगों को मोतियाबिंद का आपरेशन कराने रायपुर भेजा जिनका उक्त शिविर में नेत्र विशेषज्ञों के द्वारा नेत्र जाँच किया गया था। जहां श्री गणेश विनायक हास्पिटल के प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञों के द्वारा इलाज किया जाएगा।