
पिथौरा
श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ में शामिल हुए नीलांचल संस्थापक श्री संपत अग्रवाल
पिथौरा (छत्तीसगढ़)// भगतदेवरी निवासी कीर्ती भुषण साहू के द्वारा छः दिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण नामयज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें कथा रसपान करने नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल पहुंचकर व्यास आचार्य पण्डित राजा महाराज जी का वस्त्र परिधान व श्रीफल से सम्मान किये।तत्पश्चात नीलांचल संस्थापक ने पूजा अर्चना कर समस्त क्षेत्रवासियों की उज्जवल भविष्य और सुखमय जीवन की कामना की।
इस दौरान नीलांचल सेक्टर भगत देवरी प्रभारी किरण पटेल, सह प्रभारी किशोर कानूनगो, डिग्री लाल साहु, गोपी नायक , राजा चक्रधारी पीआरओ अश्वनी प्रधान व क्षेत्रवासी उपस्थित थे।