
पिथौरा
गंगा भोज (वार्षिक श्राद्ध)में शामिल हुए नीलांचल संस्थापक श्री सम्पत अग्रवाल, स्वर्गीय कैलाशचंद्र मिश्रा को दी श्रद्धांजलि
पिथौरा (छत्तीसगढ़)// नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल कटंगतराई पहुंच कर नीलांचल कार्यकर्ता ललित मिश्रा के पिता स्व.कैलाश चंद्र मिश्रा को श्रद्धांजलि अर्पित की।इस दौरान नीलांचल सेक्टर सलडीह प्रभारी संतोष मांझी, सेक्टर प्रभारी किरण पटेल, सह प्रभारी आकाश सिन्हा समेत समस्त मिश्रा परिवार के परिजन उपस्थित थे।