
पिथौरा
कल्याण पंचमुखी हनुमानजी मंदिर यज्ञ में पूजा अर्चना किये नीलांचल संस्थापक श्री सम्पत अग्रवाल, माता के नौ रूपों से लिए आशीर्वाद
पिथौरा(छत्तीसगढ़)//नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल ने भगतदेवरी के कल्याण पंचमुखी हनुमानजी मंदिर यज्ञ में पुजा अर्चना कर हनुमानजी तथा नौ कन्या भोज में माता रानी के नौ रूपों से आशीर्वाद लिये तथा क्षेत्रवासियों के सुखमय जीवन व उज्जवल भविष्य की कामना की।इस दौरान सेक्टर प्रभारी किरण पटेल,पुजारी चंद्रनारायण झा,पाणी महाराज,पवन झा,सह प्रभारी किशोर कानूनगो,आकाश सिन्हा सहित पुजारी के परिजन व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।