
पिथौरा
विवाह कार्यक्रम में पिपरौद पहुंचे नीलांचल संस्थापक श्री सम्पत अग्रवाल
पिथौरा (छत्तीसगढ़)//नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल वैवाहिक कार्यक्रम में अर्जुन प्रधान के निवास पिपरौद पहुंचकर बिटिया “सिंधुलता प्रधान” को विवाह की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।इस दौरान सेक्टर प्रभारी सोनू छाबड़ा,हरजिंदर सिंह हरजु, पीआरओ अश्वनी प्रधान,आकाश सिन्हा, लोकनाथ खुंटे,अभिषेक चौहान, विनय मोहन, विजय चौधरी, सहित प्रधान परिवार के परिजन उपस्थित थे।