
वनदेवी चंद्रहासिनी की पुजा अर्चना किये नीलांचल संस्थापक श्री सम्पत अग्रवाल
पिथौरा (छत्तीसगढ़)// बसना विधानसभा अंतर्गत ग्राम कुदारीदादर के चंद्रहासिनी मंदिर में चैत्र नवरात्र महापर्व में दीप प्रज्वलित किया गया।
वनांचल में स्थित मां चंद्रहासिनी मंदिर में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत बसना अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल ने मातारानी की पूजा अर्चना कर ग्राम वासियों की सुखमय जीवन की कामना की एवं ग्रामवासियों के साथ बैठकर गांव व क्षेत्र के समस्याओं पर चर्चा करते हुए हालचाल जाना।इस दौरान सेक्टर प्रभारी वीरेंद्र प्रधान,सह अजय प्रधान,संयोजक हरजिंदर सिंह हरजू, पीआरओ अश्विनी प्रधान,आकाश सिन्हा,खिलेश बरिहा,विक्रम प्रधान (सरपंच), श्याम लाल पटेल (पूर्व सरपंच), हरिराम, घनश्याम, हीराराम, लोकेश, प्रकाश,तरुण,नीलमणि, जलसिंह, शोभाराम, मिराज, योगेश, ललित ग्रामवासी व क्षेत्रवासियों ने माता रानी की पूजा अर्चना की।