
अमलीडीह: डॉ.सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधि सांस्कृतिक कार्यक्रम में हुए शामिल, बोल बम कांवरिया संघ के द्वारा रात्रिकालीन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पिथौरा । सावन के चौथे और अंतिम सोमवार को देवों के देव महादेव के जलाभिषेक के लिए कांवड़ियों का रेला सड़क पर उतरा।वहीं शिविर लगाकर कांवरियो में ठंडई, काफी, चाय, हलवा आदि वितरित की गई। जगह जगह डीजे की धुन पर बाबा के गुणगान करते भक्ति गीत बजाए गए। यहां पर कांवरियों ने भी खूब ठूमके लगाए। वहीं जगह जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए।
बोल बम कांवरिया संघ अमलीडीह के शिव भक्तों में रविवार सुबह 8:00 बजे से शीतला चौक से देवधारा के लिए रवाना हुए जहां से जल उठाकर सोमवार सुबह शिव मंदिर (अमलीडीह) में जलाभिषेक किया जाएगा। इस दौरान रविवार को रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधिमंडल ने की। बोल बम कांवरिया संघ के द्वारा शिव भक्तों के भोजन एवं विश्राम की व्यवस्था किया गया।
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र साहू, नीलांचल मुख्यालय प्रभारी एवं पार्षद शीत गुप्ता, छिबर्रा सेक्टर प्रभारी चमन सेन, पिथौरा सेक्टर प्रभारी विकी सलूजा, बसना सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा, पिथौरा सह प्रभारी जतिन ठक्कर, सांकरा सह प्रभारी कमलेश डडसेना, नीलांबर यादव, चेतन साहू, धनसाय पटेल,अरविंद देवदास, कौशल साहू, देवाशंकर साहू सहित समस्त बोल बम कांवरिया संघ पदाधिकारी एवं सदस्य तथा समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।