
गिधली : मां काली मंदिर आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में शामिल हुए नीलांचल संस्थापक श्री सम्पत अग्रवाल
बसना(छत्तीसगढ़)// ग्राम गिधली में मां काली की कृपा से रात्रिकालीन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम (डीजे डांस-आर्केस्ट्रा) का आयोजन रखा गया।
जहां नीलांचल सेवा समिति संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल शामिल हुए।
सर्वप्रथम ग्राम वासियों के द्वारा श्री अग्रवाल का पुष्पाहार,वस्त्र परिधान एवं श्रीफल से भव्य स्वागत किया गया।तत्पश्चात नीलांचल संस्थापक ने लोगों को संबोधित करते हुए नीलांचल के समस्त जनहित सेवा कार्यों के बारे में बताया और अधिक से अधिक नीलांचल के सदस्यता लेकर लाभ लेने की बात कही। तथा आगामी 16 अप्रैल बसना व 17 अप्रैल पिथौरा में आयोजित बच्चों का निशुल्क जांच शिविर की जानकारी दी।
इस विशेष आयोजन में जांजगीर चांपा से चंद्रमुखी युगल डांस, चंद्रपुर से छोटा पैक बड़ा धमाका, पुसौर से भजन किंग, दुर्ग (पाटन) से छोटी श्याम, खरियार रोड से श्रीतू स्मिता त्रिपाठी ने विशेष प्रस्तुति दी।
इस दौरान नीलांचल सिंघनपुर सेक्टर प्रभारी चमरा स्वर्णकार , नीलांचल संयोजक हरजिंदर सिंह हरजू, शोभित मांझी, नरेंद्र साव, जितेंद्र वैष्णव, रामकृष्ण वैष्णव, पुरुषोत्तम दास वैष्णव, क्षेत्रमणि वैष्णव, पवित्र बारीक, देवराज बारिक, थबीर साहू, प्रवीण भोई, सुभाष भोई, सुशांत देहरी, अरविंद साहू, लिंगराज पांडे सहित समस्त गिधली ग्रामवासी उपस्थित रहे।