
बरेकेल(खुर्द): हनुमान जन्मोत्सव में शामिल हुए नीलांचल संस्थापक श्री सम्पत अग्रवाल, प्रभु श्रीराम से लिया आशीर्वाद
पिथौरा(छत्तीसगढ़)// बसना विधानसभा के अंतिम छोर में बसे ग्राम बरेकेल (खुर्द) में हनुमानजी जन्मोत्सव के पावन अवसर पर एक दिवसीय रामचरित्र मानस कथा का आयोजन किया गया।
जहां नीलांचल सेवा समिति संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल प्रभु श्रीरामजी का आशीर्वाद लेने पहुंचे।सर्वप्रथम ग्रामवासियों के द्वारा श्री अग्रवाल का श्रीफल पुष्पाहार व वस्त्र परिधान से स्वागत किया गया।
तत्पश्चात नीलांचल संस्थापक ने श्रीराम एवं संकटमोचन हनुमानजी का पूजा अर्चना कर समस्त ग्रामवासियों की सुखमय जीवन की कामना की।
श्री सम्पत अग्रवाल ने आम जनमानस को संबोधित करते हुए नीलांचल सेवा समिति के समस्त जनहित सेवा कार्यों के बारे में बताया व नीलांचल में अधिक से अधिक सदस्यता लेकर सेवा कार्यों के लाभ लेने की बात कही।
इस दौरान नीलांचल सेक्टर पिथौरा प्रभारी सतप्रीत सिंह सलूजा, वेदराम कोसरिया, लोकनाथ साव, प्रतिक बोस, शोभनाथ यादव, गणेश राम साहू, रूपलाल साहू, सुखराम साहू, आसाराम साहू, सूरत सिंह चौहान सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।