
बसनाविवाह कार्यक्रम
अरेकेल : विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल, डडसेना परिवार ने किया आत्मीय स्वागत
बसना । ग्राम अरेकेल निवासी श्री पंचराम डडसेना – श्रीमती बसंती डडसेना के गृह निवास में आयोजित विवाह कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ. सम्पत अग्रवाल जी का डडसेना परिवार ने पुष्पहार से आत्मीय स्वागत किया। भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल जी ने श्री पंचराम डडसेना – श्रीमती बसंती डडसेना की सुपुत्री “दिव्या सावित्री” को विवाह की बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं पूरे परिवार की खुशहाली की कामना की।
इस मौके पर प्रमुख रुप से जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, विजय पटेल,शिवप्रसाद डड़सेना,सुशील सिन्हा,महेंद्र डड़सेना, हरीराम डड़सेना, संतोष सिन्हा, परीक्षीत साव, नंदकुमार साव सहित परिवारिक व समाजिक जन मौजूद रहें।