
चारभांठा: श्री रामलीला महोत्सव संध्या आरती में शामिल हुए नीलांचल संस्थापक श्री सम्पत अग्रवाल
पिथौरा(छत्तीसगढ़)//बसना विधानसभा के ग्राम चारभांठा में प्रभु श्रीराम का नौ दिवसीय रामलीला उत्सव का आयोजन किया गया।
जहां नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल संध्या आरती में सम्मिलित हुए।
सर्वप्रथम ग्राम वासियों के द्वारा भजन कीर्तन करते नीलांचल संस्थापक का स्वागत किया गया।श्री अग्रवाल ने प्रभु श्रीरामजी का पूजा अर्चना कर समस्त ग्रामवासियों की सुखमय जीवन की कामना की तथा आम जनमानस को संबोधित करते हुए कहा की रामलीला सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करके आप लोग आपसी भाईचारा व भारतीय संस्कृति बनाए हुए है, नीलांचल सेवा समिति के द्वारा किए गए समस्त जनहित सेवा कार्यो (कोरोनाकाल के जनसेवा कार्य, स्वास्थ्य शिविर,नेत्र शिविर,खेल खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने आदि) के बारे में बताया व नीलांचल में अधिक से अधिक सदस्य बनकर सेवा कार्यों का लाभ लेने तथा नीलांचल भवन पहुंचकर जगन्नाथ महाप्रभु के नंदीघोष रथ चक्र के दर्शन करने के लिए निमंत्रण दिया।
इस दौरान नीलांचल सेक्टर सांकरा प्रभारी सोनू छाबड़ा, विजय चौधरी, कमलेश डडसेना, चक्रधर महाराज, हरिचरण प्रधान, गोवर्धन बारिक,नुराधन प्रधान,किरोटी भोई, नित्यानंद प्रधान, गोकुल प्रधान, जीतराम यदु, गोविंद प्रधान, शिशुपाल प्रधान, सनातन प्रधान, पुरुषोत्तम बारिक, नरेंद्र बारिक, इंद्रजीत प्रधान,नूरपति महापात्र,हलधर प्रधान,कुमर प्रधान,जाधव यदु,पुरन प्रधान, आनंद प्रधान,ढुलु विशाल,श्याम लाल प्रधान व समस्त ग्रामवासी ने प्रभु श्रीरामजी की पूजा अर्चना किये।